Inner Wheel Club Allahabad East Cancer Awareness Programme

 

बीमारी रोकने में सोशल ग्रुप्स की अहम 

भूमिका, डॉ. रीता बहुगुणा जोशी

इनर व्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद ईस्ट का कार्य सराहनीय


प्रयागराज। बीमारी रोकने का पहला मंत्र सोशल मैनेजमेंट है जिसमें सोशल ग्रुप्स की अहम भूमिका होती है। बिना इनके सहयोग के कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता। इनर व्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद ईस्ट इस दिशा में बहुत ही महत्वपूर्ण और बड़ा काम कर रही है। इसका कार्य सराहनीय है।

उक्त बातें इलाहाबाद की बीजेपी सांसद एवं मुख्य अतिथि डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने इनर व्हील क्लब द्वारा आयोजित कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम उत्कर्षके दौरान कहीं। कार्यक्रम का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ सर्जरी, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सहयोग से प्रीतम दास प्रेक्षागृह में 14 मार्च को किया गया।

डॉ. जोशी ने कहा कि इनर व्हील क्लब जैसे सशक्त सोशल ग्रुप्स का सपोर्ट और इनके द्वारा समय-समय पर चलाये जाने वाले जागरूकता कार्यक्रम समाज के लिए बहुत ही उपयोगी एवं जरूरी है।

उन्होंने क्लब के सदस्यों द्वारा कमला नेहरू अस्पताल के पिडियाट्रिक वार्ड को बच्चों के लिए सुन्दर बनाने के लिए किये गये कार्यों की भी सराहना की।

कैंसर जैसी घातक बीमारी पर उन्होंने कहा कि वैंâसर का इलाज आज पूरी तरह से संभव है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कैंसर का शुरूआती दौर में ही पता लगाना।

उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में कैंसर का अरली डिटेक्शन नहीं हो पाता जिससे स्थिति गंभीर हो जाती है। यही कारण है कि देश में हर साल 50 हजार से जयादा बच्चे कैंसर की चपेट में आ जाते हैं। अतः कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करना बेहद आवश्यक है।

डॉ. जोशी ने मेडिकल कॉलेज में शुरू हुए पिडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी, पिडियाट्रिक सर्जरी जैसी सुविधाओं पर खुशी जताई। कहा कि प्रयागराज का मेडिकल कॉलेज देश के सबसे अच्छे मेडिकल कॉलेजों में से एक है जहां से बहुत ही होनहार डॉक्टर्स निकलते हैं। मेडिकल कॉलेज की बहुत ही समृद्ध विरासत रही है जिसको हमें बनाये रखना है।

डॉ. जोशी ने भारत सरकार द्वारा शुरू की गई नेशनल हेल्थ प्रोग्राम के अन्तर्गत दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं जिसमें आयुष्मान भारत भी शामिल है पर भी प्रकाश डाला।

उन्होंने इस बात का आश्वासन भी दिया कि वो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से इस बात पर चर्चा और प्रयास करेंगी कि मेडिकल कॉलेज में कैंसर इंस्टीट्यूट की स्थापना हो।

प्राचार्य, मोतिलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज डॉ. एस.पी. सिंह ने कैंसर जैसे गंभीर विषय पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि कैंसर पब्लिक हेल्थ प्रॉब्लम में से एक है। विश्व में अधिकतर लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं। उन्होंने कहा कि कैंसर एक घातक बीमारी है जिसका अरली डिटेक्शन और ट्रीटमेंट बहुत जरूरी है  नहीं तो इससे शरीर के दूसरे अंग भी प्रभावित हो जाते हैं।

डॉ. सिंह ने बताया कि लंग्स और ब्रेस्ट कैंसर सबसे जयादा कॉमन हैं। इसलिए इसके प्रति जागरूक रहना एवं जागरूकता फैलाना अतयंत आवश्यक है। उन्होंने बच्चों में होने वाले कैंसर के कारणों पर भी प्रकाश डाला।

प्राचार्य ने कहा कि कैंसर के इलाज में दूसरी बीमारी की अपेक्षा ज्यादा खर्च आता है इतना की यह इकोनॉमी को डिस्टर्ब कर देती है, फिर चाहे वह देश की हो या किसी परिवार की।

बताया कि भारत सरकार की तरफ से कैंसर को रोकने और उसके इलाज के लिए कई प्रकार के प्रोग्राम कैंसर इंस्टीट्यूट के रूप में जगह-जगह चलाये जा रहे हैं।

डॉ. सिंह ने प्रयागराज में भी कैंसर इंस्टीट्यूट के स्थापित किये जाने पर जोर दिया ताकि प्रयागराज में आसपास के जिलों से आने वाले कैंसर से पीड़ित लोगों का इलाज हो सके।

कार्यक्रम का विशेष आकार्षण इनक्रेडबल इनर व्हीलके माध्यम से विभिन्न प्रदेशों में वहीं की वेशभूषा में इनर व्हील की उपस्थिति दर्शाई गई।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा कोरोना वारियर्स को इनर व्हील क्लब के माध्यम से सम्मानित किया गया।

क्लब के सेवा कार्य के अन्तर्गत एक जरूरतमंद को व्हीलचेयर, कक्षा 11 में पढ़ने वाली एक छात्रा को पांच महीने की फीस और एसआरएन अस्पताल को कैंसर से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए दवाओं का भी सहयोग किया गया।

इनर व्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद ईस्ट की अघ्यक्षा ज्योति श्रीवास्तव एवं सचिव प्रतिमा श्रीवास्तव द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान परम्परागत ढंग से किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे

एचओडी (सर्जरी), एसआरएन अस्पताल डॉ. शबी अहमद, एचओडी (कैंसर विभाग), कमला नेहरू अस्पताल डॉ. बी. पॉल, डॉ. बी.एम. सिंहल, ज्योतिषाचार्य विनोद ओझा, अध्यक्ष व्यापार मंडल लालू मित्तल, डॉ. बी.के. कश्यप, इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी सुषमा अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट मीडिया प्रभारी सरिता खुराना, श्वेता मित्तल, रत्ना जायसवाल, सुमन अग्रवाल, प्रभा उपाध्याय, अंशु माला, अंशू अरोरा, विनीता अरोरा, स्मिता गुप्ता, रीता अरोरा, अमृता श्रीवास्तव एवं किरन अग्रवाल।

रिपोर्टिंंगः राजेश श्रीवास्तव 

=======


Popular posts from this blog

आयुर्वेद और एलोपैथ को मिलाने के खिलाफ हुआ एएमए प्रयागराज

चिकित्सक समुदाय ने 15 मिनट का अपना हाल की घटनाओं पर रोष व्यक्त करते हुए विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया ।