चिकित्सक समुदाय ने 15 मिनट का अपना हाल की घटनाओं पर रोष व्यक्त करते हुए विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया ।

 Allahabad nursing home association.....Alumni welfare association MLNMC.... ,Resident Doctors association SRNH...,united medicity ....Civil lines vyapar mandal ....,Prayag vyapar mandal  के नेतृत्व और  UP nursing home association के सहयोग से आज शाम 5 बजे प्रयागराज में सुभाष चौराहे पर चिकित्सक समुदाय ने 15 मिनट का अपना हाल की घटनाओं पर रोष व्यक्त करते हुए विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया ।


पिछले एक वर्ष अपने परिवार और खुद के स्वास्थ्य से बेखबर जिस चिकित्सक समुदाय ने निस्वार्थ भाव से दिन रात कोविड के मरीज़ों की सेवा निस्वार्थ भाव से  की ,अब   उसी समाज के  कुछ लोग  झठे आरोप लगाकर न केवल चिकित्सक के साथ हाथापाई कर रहे है बल्कि मीडिया में भरम फैला कर समाज मे द्वेष भी बढ़ा रहे है ,...झूठे मुकद्दमे दायर कर चिकित्सक को अपने मुख्य काम से विरत कर रहे है , ...रंगदारी मांग रहे है ,नुकसान की धमकी दे रहे है ।


प्रशासन के सहयोग के बावजूद हमे समाज का भी विस्वास और सहयोग चाहिए वरना गंभीर मरीज़ का इलाज कैसे संभव होगा ??ये प्रश्न आज चिकित्सक समाज ने सामान्य लोगो के सामने दृढ़ता से रखा ।


उनके अनुसार किसी भी तथ्य को बिना पूरी तरह समझे आक्रोशित होना समाज के लिए भी हानिकारक होगा और हमे भविष्य में गंभीर मरीज़ के  इलाज करने से रोकेगा ।


यूनाइटेड मेडिसिटी के केस के संदर्भ में मेडिकल बोर्ड से जांच की मांग की गई और गलती पाई जाए तो बिल्कुल सज़ा दी जाए पर उसके पहले हाथापाई ,मीडिया ट्रायल की भर्त्सना वहां उपस्थित लोगों ने की । मरीज़ से मात्र 6000 रुपये ही लिए गए थे न कि 2.5 लाख ये भी सार्वजनिक तौर पर बताया गया ।


डॉ प्रकाश खेतान पर झूठे आरोप लगा कर उन्हें प्रताड़ित करने पर भी चिकित्सक समुदाय ने साफ शब्दों में इसे पद के दुरुपयोग का मामला बताते हुए चेताया ।


डॉ वंदना बंसल से फिरौती की मांग और धमकाने को प्रशाशन से गंभीरता पूर्वक निस्तारण की मांग की गई ।


डॉ निखिल धवन के केस में त्वरित करवाई पर प्रशाशन की तारीफ की गई ।


परिस्तिथियां न बदली  और बार बार गंभीर मरीज़ के इलाज में लिप्त चिकित्सकों के खिलाफ शारीरिक बल का प्रयोग हुआ तो पूरे प्रदेश के अस्पताल गंभीर मरीज़ के इलाज से मना करने की स्तिथि में पहुंच जाएंगे..ऐसा चिकित्सको  ने वहां उपस्थित पत्रकारों और जनसमुदाय को बताया ..


आज के  शांति पूर्ण प्रदर्शन में जगदीश गुलाटी ,डॉ अवनीश सक्सेना ,डॉ कार्तिकेय शर्मा, डॉ आलोक मिश्रा ,डॉ अरूप बनर्जी ,डॉ अभिलाषा चतुर्वेदी ,डॉ घनश्याम मिश्रा,,डॉ निमिष अग्रवाल ,डॉ अशोक त्रिपाठी ,डॉ आर के शर्मा  डॉ एस डी वर्मा ,डॉ नीता वर्मा ,डॉ अरुण मौर्य ,डॉ आनंद सिंह ,डॉ बिंदु विश्वकर्मा ,डॉ राजीव सिंह,डॉ पीयूष मिश्रा ,डॉ पीयूष दीक्षित, डॉ ओ पी सिंह ,डॉ भागवत पांडे,डॉ कुलदीप गुप्ता डॉ पंकज चंद्रा,डॉ प्रमोद कुमार ,डॉ अनुपमा शर्मा डॉ उमा जायसवाल,लालू मित्तल ,विजय अरोरा,श्री ख़रबन्दा ,शिव शंकर सिंह,डॉ मंगल सिंह ,डॉ वंदना बंसल,डॉ आलोक मिश्रा ,डॉ आशीष टंडन,सतपाल गुलाटी  आदि उपस्थित थे 


भारी भीड़ के बीच लोगो ने चिकित्सक समुदाय की बातों को सहृदयता से सुना और ,हाथापाई,..झूठे आरोपो में फंसाने के प्रयासों ,.रंगदारी मांगने की निंदा की ।


पूरे समय प्रशासन का सहयोग प्रशंशनीय रहा ।बाद में चिकित्सकों ने मोमबत्ती जला कर सभी के सुखी,स्वस्थ और सुरक्षित जीवन की कामना की ।



Popular posts from this blog

आयुर्वेद और एलोपैथ को मिलाने के खिलाफ हुआ एएमए प्रयागराज

Inner Wheel Club Allahabad East Cancer Awareness Programme