Posts

मैक्स अस्पताल के कंट्री हेड का स्वागत

व्यापारियों ने किया मैक्स अस्पताल के कंट्री हेड का स्वागत प्रयागराज के निवासियों के लिए खुशखबरी लेकरआए मैक्स अस्पताल के कंट्री हेड जगत भास्कर काअखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा स्वागत और आभार व्यक्त किया गया !नगर वासियों की सुविधाओं और स्वास्थ्य संबंधी ,  दिल्ली आने जाने पर होने वाले  असुविधा, वेटिंग परामर्श समय और पैसे खर्चे पर जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने मैक्स हॉस्पिटल को मेल पत्र लिखकर प्रयागराज में सस्ती सुविधाजनक सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया था  जिस पर कंपनी के कंट्री हेड ने आज व्यापारियों से मुलाकात करके शीघ्र मैक्स हॉस्पिटल की निशुल्क क्लिनिक खोलने का भरोसा दिया और क्लीनिक खोलने की जगह पर विचार विमर्श किया गया  , साथ ही साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूरे देश में डॉक्टरी परामर्श, रिपोर्ट  दिखाने की निशुल्क सुविधा सेवा का भी शुभारंभ कर दिया ! लालू मित्तल ने बताया कि कोई भी रोगी घर बैठे ही इन सुविधाओं का लाभ ले सकेगाऔर मरीज को इसके लिए किसी प्रकार का परामर्श शुल्क नहीं देना !  व्यापारियों ने मैक्स हॉस्पिटल की इस पहल का स्वागत करते हुए कंट्री हेड  का माल्यार्पण करके उन्हें

Inner Wheel Club Allahabad East Cancer Awareness Programme

Image
  बीमारी रोकने में सोशल ग्रुप्स की अहम  भूमिका , डॉ. रीता बहुगुणा जोशी इनर व्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद ईस्ट का कार्य सराहनीय प्रयागराज। बीमारी रोकने का पहला मंत्र सोशल मैनेजमेंट है जिसमें सोशल ग्रुप्स की अहम भूमिका होती है। बिना इनके सहयोग के कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता। इनर व्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद ईस्ट इस दिशा में बहुत ही महत्वपूर्ण और बड़ा काम कर रही है। इसका कार्य सराहनीय है। उक्त बातें इलाहाबाद की बीजेपी सांसद एवं मुख्य अतिथि डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने इनर व्हील क्लब द्वारा आयोजित कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम ‘ उत्कर्ष ‘ के दौरान कहीं। कार्यक्रम का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ सर्जरी , मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सहयोग से प्रीतम दास प्रेक्षागृह में 14 मार्च को किया गया। डॉ. जोशी ने कहा कि इनर व्हील क्लब जैसे सशक्त सोशल ग्रुप्स का सपोर्ट और इनके द्वारा समय-समय पर चलाये जाने वाले जागरूकता कार्यक्रम समाज के लिए बहुत ही उपयोगी एवं जरूरी है। उन्होंने क्लब के सदस्यों द्वारा कमला नेहरू अस्पताल के पिडियाट्रिक वार्ड को बच्चों के लिए सुन्दर बनाने के लिए किये गये कार्यों की भी सराहना की। कैंसर जैसी

चिकित्सक समुदाय ने 15 मिनट का अपना हाल की घटनाओं पर रोष व्यक्त करते हुए विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया ।

 Allahabad nursing home association.....Alumni welfare association MLNMC.... ,Resident Doctors association SRNH...,united medicity ....Civil lines vyapar mandal ....,Prayag vyapar mandal  के नेतृत्व और  UP nursing home association के सहयोग से आज शाम 5 बजे प्रयागराज में सुभाष चौराहे पर चिकित्सक समुदाय ने 15 मिनट का अपना हाल की घटनाओं पर रोष व्यक्त करते हुए विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया । पिछले एक वर्ष अपने परिवार और खुद के स्वास्थ्य से बेखबर जिस चिकित्सक समुदाय ने निस्वार्थ भाव से दिन रात कोविड के मरीज़ों की सेवा निस्वार्थ भाव से  की ,अब   उसी समाज के  कुछ लोग  झठे आरोप लगाकर न केवल चिकित्सक के साथ हाथापाई कर रहे है बल्कि मीडिया में भरम फैला कर समाज मे द्वेष भी बढ़ा रहे है ,...झूठे मुकद्दमे दायर कर चिकित्सक को अपने मुख्य काम से विरत कर रहे है , ...रंगदारी मांग रहे है ,नुकसान की धमकी दे रहे है । प्रशासन के सहयोग के बावजूद हमे समाज का भी विस्वास और सहयोग चाहिए वरना गंभीर मरीज़ का इलाज कैसे संभव होगा ??ये प्रश्न आज चिकित्सक समाज ने सामान्य लोगो के सामने दृढ़ता से रखा । उनके अनुसार किसी भी तथ्य को

आयुर्वेद और एलोपैथ को मिलाने के खिलाफ हुआ एएमए प्रयागराज

  पिछले दिनों भारत सरकार का आयुष मंत्रालय ने आयुर्वेद के डाकटरों को सर्जरी करने सम्बन्धी प्रशिक्षण और सुविधा देने की बात की , जिसके तहत आयुवर्वेद के मास्टर की डिग्री ले चुके डॉक्टर 39 क्षेत्रों में सर्जरी कर सकते हैं , इसका विरोध ऑल इंडिया मेडिकल अएसोसिएशन ने किया था इसी क्रम में इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने एक प्रेस वार्ता करके पत्रकारों को बताया कि आयुर्वेद पुराणी चिकित्सा पद्दति है , लेकिन उस विधा में विकास उस स्तर का नहीं हो पाया है कि आयुर्वेद को ओप्रशन में छूट दी जाय . इलाहाबाद मेडिकल; एसोसिएशन की तरफ से प्रेस वार्ता करते हुए डॉ एम के मदनानी ने कहा कि एमबीबीएस डॉक्टर को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है , जबकि आयुर्वेद के डॉक्टर को ऐसी ट्रेनिंग नहीं दी जाती है , आज पढ़ाई के दौरान एमबीबीएस , बीएमएस और बीएचएमएस की कटेगरी बानी हुई है . अगर इस तरह से सभी को मिक्स करना है तो यह कैटेगरी समाप्त करके सब डिग्री को मिला देना चाहिए . मरीजों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करके उनके मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है . एक सवाल के जवाब में डॉ मदनानी ने कहा कि आयुर्वेद में एनेस्थिया नहीं है जबकि आज की ता

काशी विश्वनाथ मंदिर को 24 मार्च तक लोगो के लिए बंद करने का निर्णय मंदिर ट्रस्ट द्वारा लिया गया है!

काशी विश्वनाथ मंदिर को 24 मार्च तक लोगो के लिए बंद करने का निर्णय मंदिर ट्रस्ट द्वारा लिया गया है!कल से आम जनता के लिए मंदिर में एंट्री बंद रहेगी रूटीन पूजा आदि मंदिर के पुजारी द्वारा की जाएगी!!

22 मार्च को बंद की जा सकती हैं उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें

22 मार्च को बंद की जा सकती हैं उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें। कल दोपहर तक परिवहन निगम के एमडी डॉ राजशेखर ले सकते हैं फैसला।ईटीवी, भारत से फोन पर एमडी डॉ राजशेखर ने बताया कि कल दोपहर तक लेंगे निर्णय। बता दें कि जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए देशभर में।  21 से 22 मार्च तक ट्रेनें बंद करने पर हुआ फैसला।

यूपी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर जारी किए आंकड़े

लखनऊ  यूपी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर जारी किए आंकड़े उत्तर प्रदेश में अब तक 302 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण कोरोना प्रभावित 12 देशों से अबतक 5406 लोग उत्तर प्रदेश लौटे  अब तक 23 लोगों की जांच पॉजिटिव पाई गई आगरा के 8 गाजियाबाद दो लखनऊ 8 और नोएडा में 4, लखीमपुर खीरी एक मरीज मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव 7 आगरा और एक गाजियाबाद के मरीज स्वस्थ होने के बाद दिल्ली के सफदरगंज से डिस्चार्ज 2906 लोगों को 28 दिन के ऑब्जरवेशन पर रखा गया यूपी के हवाई अड्डों पर अब तक 24580 लोगों की जांच की गई